आरसेटी करवा रही युवाओं को व्यावसायिक कोर्स
जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
कुल्लू । जिला में बीती तिमाही के दौरान विभिन्न पांच प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत कुल 131 उम्मीदवारों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकैक ने जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि 200 प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करवाकर उन्हें आजीविका परक बनाया गया है।
प्रशांत सरकैक ने कहा कि पिछली तिमाही के दौरा युवाओं को जो प्रशिक्षण कोर्स करवाए गए उनमें पेपर कवर, लिफाफे व फाईल मेकिंग, मशरूम की खेती, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी शामिल हैं। प्रशिक्षण शिविरों में पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख शिमला तथा मण्डी कार्यालयों से आए और प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के बारे में तथा ऋण सुविधा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तिमाही के दौरान 5 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पामा छेरिंग ने कहा कि मौजूदा समय में मधुमक्खी पालन, पेपर कवर व फाईल मेकिंग, पौल्ट्री, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, कृषि उद्यमी तथा फॉस्ट फूड, कटिंग व टेलरिंग, आचार बनाने के उद्यमी बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चला है। उन्होंने कहा कि ये व्यवसायिक कोर्स 18 से 45 साल के युवाओं को करवाए जा रहे हैं।
पामा छेरिंग ने कहा कि जिला में अभी तक कुल 5030 उम्मीदवार विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इनमें बहुत से युवाओं ने न केवल अपने उद्यम स्थापित किये बल्कि दूसरों को रोजगार देने के काबिल भी बने।
उन्होंने जिला के पढ़े-लिखे युवाओं का आह्वाहन किया कि वे आरसैटी के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी आजीविका कमाने के लिये समर्थ बने।
बैठक में विभिन्न बैंको व विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.