राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
कुल्लू
बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू द्वारा कुल्लू के देवसदन में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ने बुनकर केंद्र कुल्लू द्वारा हथकरघा क्षेत्र में लोगों को दी जा रही सहायता व तकनीकी ज्ञान की सराहना करते हुए कहा कि जिला कुल्लू में बहुत से लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं और यहां की बुनाई की पारंपरिक शैली को पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक मशहूर किया है। अब कुल्लू की वुलन साड़ी भी विदेशों तक पहचान बना चुकी है। उन्होंने कहा कि हथकरघा गावों के लोगों की आजीविका का भी साधन है और बहुत से लोगों ने हथकरघा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार तक प्राप्त किये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि यहाँ के बुनकर बड़े पत्रिश्रम के साथ बेहतरीन उत्पाद निर्मित कर रहे है परन्तु उस श्रम के मुताबिक़ उन्हें बढ़िया दाम नहीं मिल पाते।
उन्होंने बुनकर सेवा केंद्र के अधिकारिओं से उनके उत्पाद कि बिक्री के लिए कुछ बड़े ऑनलाइन विक्रेता प्लेटफार्म के साथ कार्य करने कि संभावनाओं को तलाशने के लिए भी कहा ताकि उनके उत्पाद कि विक्री का दायरा बढाकर उचित मूल्य हासिल किया जा सके।
बुनकर सेवा केन्द्र कुल्लू के उपनिदेशक विनय कुमार ने मुख्यातिथी का शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया तथा भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा बुनकरों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुनकर सेवा केन्द्र कुल्लू भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय, नई दिल्ली के अधीनस्थ है। पूरे भारत वर्ष में ऐसे केन्द्र है। जिला कुल्लू में लगभग 10 हजार बुनकर हैं। यह केन्द्र पूरे प्रदेश के बुनकरों को समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नई-नई तकनीकों की जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिये प्रयासरत है। यह केन्द्र वस्त्र नमूने, पेपर डिजाईन व अन्य प्रकार की तकनीकी सहायता हथकरघा क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद को बहुत कम शुल्क पर उपलब्ध करवाता है तथा समय समय पर बुनाई एवं रंगाई की नई तरीके की जानकारियां भी प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में पोलिटेक्निक कॉलेज सेउबाग़ के प्रिसिपल एवं निफ्ड के पूर्व निदेशक पुनीत सूद, तथा जिला उद्योग केंद्र कुल्लू की प्रबंधक प्रवीण लता ने भी अपने विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर केंद्र द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, वस्त्र मंत्रालय कि योजनाओं के लाभार्थियों, राष्ट्रीय पुरस्कार तथा राष्ट्रीय प्रमाणपत्र प्राप्त विजेताओं तथा हथकरघा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले बुनकरों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग के विवेक शर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.