26 से 3 जुलाई तक नशा निवारण पर चलाया जाएगा विशेष अभियान
हमीरपुर 25 जून । जिला कल्याण अधिकारी डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला में नशा निवारण को लेकर 26 जून से 3 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर बनाना, चित्रकला प्रतियोगिता, रैली, शपथ व नारा लेखन आदि के माध्यम से जन-जन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर और सभी तहसीलों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिले की एनजीओ पहचान, आईआरसीए हमीरपुर व विशिष्ट नागरिक सुविधा केंद्र हमीरपुर व कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम उपायुक्त हमीरपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समस्त पंचायत व शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों, युवाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं को इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेने का आग्रह किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.