विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर आयोजित



सोलन।   स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ज़िला सोलन की ओर से आज यहां विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर की मुख्य वक्ता पदम मणी ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण सारीणी के अनुसार पोलियो, हैपेटाइटिस, टीवी, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, टेटनेस सहित 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण आवश्यक है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को प्रसव काल के दौरान लगने वाले टीके भी समय-समय पर लगाना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के टीके सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त लगाए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत हल्का बुखार, लालिमा, टीकाकरण स्थान पर सूजन इत्यादि सामान्य लक्षण है जो दो या तीन दिन में ठीक हो जाते है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एम.सी.एच केन्द्र में सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण शिविर लगाया जाता है।
इस शिविर में एकीकृत बाल विकास योजना की पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (शहरी) भी उपस्थित थीं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.