ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान : सुनील शर्मा बिट्टू

हमीरपुर शहर के ई-रिक्शा चालकों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार को बताईं अपनी समस्याएं

हमीरपुर । जिला मुख्यालय के ई-ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू से भेंट की। इस दौरान उन्होंने सुनील शर्मा बिट्टू को ई-ऑटो रिक्शा चालकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से अवगत करवाया तथा एक मांग पत्र भी सौंपा।
उन्होंने हमीरपुर के पुराने और नए बस स्टैंड, मेडिकल कालेज अस्पताल, नादौन चौक और गांधी चौक पर ऑटो खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न विभागों में आ रही अन्य समस्याओं का समाधान करवाने का भी आग्रह किया।
सुनील शर्मा बिट्टू ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार ई-ऑटो रिक्शा चालकों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की कमान संभालते ही इलेक्ट्रिकल वाहनों के प्रयोग की दिशा में बहुत बड़ी पहल करते हुए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना आरंभ की थी। इसमें ई-टैक्सी और ऑटो खरीदने के लिए युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी और ऋण लेने की शर्तों मेें छूट प्रदान की जा रही है। जिला हमीरपुर में भी कई युवाओं को ई-टैक्सी और ऑटो के परमिट दिए गए हैं। यह योजना कई बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।
इस अवसर पर सुनील शर्मा बिट्टू के साथ एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। जबकि, ई-ऑटो रिक्शा चालकों के प्रतिनिधिमंडल में लाल चंद पठानिया, अनमोल कुमार, दिनेश शर्मा, सुनील कुमार, सुनील ठाकुर, रमाकांत, विशाल, सुरिंदर कुमार, मुकेश कुमार और अन्य ई-ऑटो रिक्शा चालक शामिल थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.