ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया
सोलन। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज 54-कसौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत क्रिटिकल मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
कसौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सनावर में स्थापित मतदान केन्द्र 84 सनावर का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदान केन्द्र पर विधानसभा क्षेत्र और मतदान केन्द्र की संख्या व नाम, मतदान केन्द्र के भवन का नाम, बूथ स्तर अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर के अंकन सहित मतदान केन्द्रों में उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नारायण सिंह चौहान सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.