सुजानपुर और चबूतरा स्कूल में किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ने आयोजित की कार्यशालाएं
हमीरपुर । बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चबूतरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) सुजानपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यशालाएं आयोजित कीं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि वैश्वीकरण ने आज जहां युवाओं के लिए अपार अवसरों का सृजन किया है, वहीं दूसरी ओर पारस्परिक प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा दिया है। ऐसी परिस्थितियों में यह आवश्यक हो जाता है कि विद्यार्थी को अपनी अभिरुचियों और क्षमताओं का आकलन करने के लिए उपलब्ध संसाधनों का उपयुक्त ज्ञान हो। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि अपनी अभिरुचियों, योग्यताओं और क्षमताओं के ज्ञान से युक्त व्यक्ति न केवल स्वयं सही मुकाम पर पहुंचता है, बल्कि पूरे समाज को भी सुदृढ़ बनाता है। कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यशालाओं के आयोजन का वास्तविक उद्देश्य भी यही है। उन्होंने बताया कि इन कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है, जिससे वे अपने बेहतर भविष्य के निर्माण में सक्षम होंगे।
कार्यशालाओं के दौरान मनोविज्ञानी शीतल वर्मा ने छात्र-छात्राओं को अपनी अभिरुचियों, योग्यताओं, सामथ्र्य एवं क्षमताओं के आकलन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपनी अभिरुचियों, योग्यताओं और क्षमताओं का आकलन करके अपने कैरियर के चयन का सामथ्र्य धारण कर लेता है, वह प्रतिस्पर्धी व्यवस्था में भी उचित स्थान प्राप्त कर लेता है और सफलता उसके कदम चूमती है। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज, परिवार व अभिभावकों की अपेक्षाओं से विचलित हुए बिना अपनी अभिरुचियों एवं सामथ्र्य के अनुसार कैरियर का चयन करने की सलाह दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चबूतरा के प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) सुजानपुर के प्रधानाचार्य राजेश चंद्र भनोट ने कार्यशाला के आयोजन के लिए
बाल विकास परियोजना अधिकारी का धन्यवाद किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.