हमीरपुर में 10 स्थानों पर होगा PM के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
हमीरपुर। कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को प्रदेशवासियों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम के लिए हमीरपुर जिला में भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए हमीरपुर शहर के टाउन हॉल, ग्राम पंचायत चंगर के पंचायतघर, नादौन के गीता भवन, ग्राम पंचायत पनसाई के कार्यालय परिसर, तहसील परिसर सुजानपुर, तहसील परिसर टौणी देवी, मिनी सचिवालय भोरंज, पंचायत कार्यालय परिसर टिक्करी मिन्हासा, बीडीओ कार्यालय परिसर बिझड़ी और एसडीएम कार्यालय परिसर बड़सर में बड़ी एलईडी स्क्रीनें लगाने की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.