सांपों का रेस्क्यू करने वाले वन कर्मियों को किया सम्मानित
हमीरपुर । विश्व सर्प दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार यानि 16 जुलाई को वन विभाग ने वर्चुअल माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता वन विभाग के प्रमुख प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल (पीसीसीएफ-हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स) समीर रस्तोगी ने की।
इस कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के फील्ड के कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं विशेषकर, सांपों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा उन्हें डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए समीर रस्तोगी ने सांपों के महत्व और पारिस्थितिकीय संतुलन में इनके योगदान की जानकारी दी।
वन वृत्त हमीरपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया। वृत्त कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वन अरण्यपाल निशांत मंढोत्रा, देहरा के वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा, हमीरपुर के एसीएफ नितिन कुमार और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नादौन के डिप्टी रेंजर सुरेश कुमार और देहरा मंडल के अंतर्गत अधवानी के वन रक्षक विनोद कुमार को सांपों के रेस्क्यू के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सुरेश कुमार ने पिछले वर्ष लगभग 60 सांपों और विनोद कुमार ने लगभग 45 सांपों को रेस्क्यू किया था। इन्हें विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.