आंगनबाड़ी केंद्र बनाल में भरा जाएगा सहायिका का पद, इंटरव्यू 18 को

हमीरपुर 11 अक्तूबर। बाल विकास परियोजना सुजानपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बनाल में आंगनबाड़ी सहायिका का पद भरा जाएगा। इस पद के लिए 18 अक्तूबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण चंद ने बताया कि 21 से 45 वर्ष तक की आयु की महिला इस पद के लिए पात्र हैं। आवेदक कम से कम आठवीं पास होनी चाहिए और उसकी वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक न हो।  वह आंगनबाड़ी केंद्र बनाल के तहत आने वाले क्षेत्र की ही निवासी होनी चाहिए तथा उसके परिवार का नाम पंचायत परिवार रजिस्टर में एक जनवरी 2021 को या इससे पहले का दर्ज होना चाहिए।
पात्रता के नियमों और अन्य शर्तों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-272856 पर संपर्क किया जा सकता है। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, सचिव और बनाल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.