12 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित



सोलन।   हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मई, 2023 को आवश्यक रखरखाव एवं मुरम्मत के दृष्टिगत सोलन शहर के विभिन्न हिस्सों एवं साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुत वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 12 मई, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे से मध्य वेयरहाउस के समीप, 132 के.वी. के समीप, क्लीन, हाउसिंग बोर्ड, पवन विहार, साईटिस्ट काॅलोनी, जुब्बड़, डिग्री काॅलेज, धोबीघाट, वार्ड नम्बर 07, तहसील, कोटलानाला, पुलिस थाना, डाईट संस्थान, आॅफिसर काॅलोनी, खलिफा लाॅज, टैंक रोड़, फोरेस्ट रोड़, सेरी, पाजो, चैरी घाटी, वृन्दावन काॅलोनी, गलानग, खनोग, मतिउल तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने अथवा किसी अन्य परिस्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने इस अवधि में सहयोग की अपील की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.