प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रिकांग पिओ में 23 दिसंबर को आयोजित होगी कार्यशाला

रिकांगपिओ । प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के “सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की एक कार्यशाला 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जा रही है।
यह जानकारी उपायुक्त सुरिंदर सिंह राठौर ने देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को समस्त विभागीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित जानकारी के साथ इस कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे ताकि लंबित मामलों की समीक्षा के उपरांत उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।
गौरतलब है की भारत सरकार द्वारा 19 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर 2022 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य जनता की शिकायतों का निवारण और उनका तुरंत समाधान करने के साथ ग्रामीण स्तर तक सेवा वितरण में सुधार करना है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.