सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती हेतु शिविर का आयोजन

हमीरपुर ।  सिक्योरिटी इंचार्ज एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल ट्रैनिंग एकादमी जय किशन ने बताया कि बिलासपुर झबोला के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीडीओ ऑफिस नादौन में 5 व 6 सितम्बर को, बीडीओ ऑफिस बिझड़ी में 7 व 9 सितम्बर तथा सुजानपुर कलामंच में 22 व 23 सितम्बर को भर्ती होगी।  भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दंड लंबाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर तथा उम्र 21 से 37 की बीच व वजन 56 से ज्यादा 90 से कम होना चाहिए और योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवकों से कहा है कि उक्त निर्धारित तिथियां को अपनी सुविधानुसार संबंधित स्थान में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु भाग कर सकते हैं। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपए जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा टे्रनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर झाबोला बिलासपुर भेजा जायेगा तथा इसके उपरांत उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.