कायाकल्प मूल्यांकन कार्यक्रम में सिविल अस्पताल अंब ने हासिल किया दूसरा स्थान – सीएमओ
ऊना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ मंजू बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 का कायाकल्प मूल्यांकन परिणाम घोषित कर दिया गया है सिविल अस्पताल अंब ने प्रदेश भर में दूसरा व सिविल अस्पताल हरोली ने आठवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि के लिए अंब अस्पताल को 5 लाख जबकि हरोली अस्पताल को 1 लाख रूपये की धनराशी इनाम के रूप में प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालकवाह प्रथम स्थान पर रहा जिसके लिए 2 लाख रूपये की धनराशी घोषित की गई। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के 23 स्वास्थ्य संस्थानों को पुरस्कृत किया गया है। डाॅ मंजू बहल ने इस उपलब्धि के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह, जिला गुणवत्ता आश्वासन सलाहकार डॉ रमन संदल व गुणवत्ता आश्वासन सहायक वनिता कुमारी को बधाई दी।
सीएमओ डाॅ मंजू बहल ने बताया कि कायाकल्प गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम का मूल्यांकन 25 से 30 अप्रैल को बाहय मूल्यांकन टीम डाॅ विक्रांत, डाॅ योगेश व डाॅ अरविंद धीमान द्वारा किया गया था। टीम द्वारा जिला के चयति स्वास्थ्य संस्थानों का विभिनन मानकों पर आकलन किया गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.