भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने उपायुक्त शिमला से की भेंट
राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी, शिमला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 2024 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस बैच के 19 अधिकारी देश के अलग-अलग राज्यों से संबंध रखते है जिसमें 2 अधिकारी भूटान से हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों को जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली, विभिन्न विकासात्मक योजनाओं तथा प्रशासनिक चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ राजस्व से संबंधित विभिन्न विषयों, राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली, ऑडिट, डिजिटलीकरण एवं आचरण जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित को प्राथमिकता देते हुए प्रशासनिक कार्यों का संचालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने उपायुक्त से जिला के प्रशासनिक ढांचे, बजट प्रबंधन और योजनाओं की निगरानी प्रणाली से संबंधित विषयों पर चर्चा की और विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.