आजादी के 75वें महोत्सव पर धर्मशाला को मिला जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन

विधायक के प्रयास लाये रंग, विधायक बनते ही शुरू की थी प्रक्रिया
ग्रामीण क्षेत्र का होगा अलग सब डिवीजन
धर्मशाला। विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला की जनता असली आजादी का अमृत महोत्व मना रही है, कियूंकि धर्मशाला में माननीय विधायक श्री विशाल नैहरिया जी के नेतृत्व में ऐसे काम हो रहे हैं, जो आजादी के बाद नहीं हो पाए थे। आज हुई प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक में विधान सभा क्षेत्र को जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन मिला है। धर्मशाला में विधायक बनते ही माननीय विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने इसको लेकर प्रक्रिय शुरू की थी। पूर्व में जल शक्ति विभाग का डिवीजन और सब डिवीजन का क्षेत्र एक बराबर था। इससे लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता था। अब धर्मशाला ग्रामीण क्षेत्र का अलग सब  डिवीजन होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या का हल करने में आसानी होगी। विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि जब वह विधायक बने थे, तो जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से बैठक के दौरान पाया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग सब डिवीजन होना जरूरी है। इसके तुरंत बाद उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के समक्ष मामला उठाया था। मुख्यमंत्री जी ने विभाग से सभी औपचारिकतायें पूरी करवाकर आज धर्मशाला को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व बनगोटू और करडियाना गांव के लिए आजादी के बाद पहली बार बस सेवा शुरू की गई। इसके अलावा अन्य कई कार्य ऐसे किये गाए, जिसका इंतजार आजादी के बाद से लोग कर रहे थे। विधायक जी धर्मशाला को जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन देने के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी और मंत्री श्री महेंद्र सिंह का धन्यवाद किया है।
बॉक्स
नरवाणा खास प्रधान सरिता देवी, उपप्रधान विजय कपूर, अन्दराड प्रधान शालू देवी, टँग के उप प्रधान नीरज भट्ट, तंगरोटी खास उपप्रधान अंकेश डोगरा, जदरांगल प्रधान  रीता देवी, करडियाना प्रधान सरला देवी, झियोल उपप्रधान सतीश कुमार, मन्दल उपप्रधान राकेश चौधरी, घना उपप्रधान बिंदु, कन्द्रेड प्रधान सुषमा देवी, ढगवार प्रधान सुषमा देवी, चैतडु उपप्रधान कालिदास, शिला भूटेहड़ उपप्रधान सुभाष कपूर, सुक्कड़ प्रधान श्याम लालू आदि ने विधायक श्री विशाल नैहरिया जी का धर्मशाला ग्रामीण क्षेत्र के लिए जल शक्ति विभाग का अलग सब डिवीजन बनाने के लिए धन्यवाद किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.