चींटियों ने रोकी विमान की उड़ान

नई दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान सोमवार दोपहर बाद दो बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट  से रवाना होने वाली थी, लेकिन बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने के कारण इसमें तीन घंटे से भी अधिक की देरी हुई। सूत्रों ने यह जानकारी प्रदान की।

सूत्रों के अनुसार, एआई-111 उड़ान दिल्ली हवाईअड्डे से पूर्व निर्धारित समय दोपहर बाद दो बजे के बदले शाम में करीब 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई। सूत्रों के मुताबिक, विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले बिजनेस क्लास में चींटियां मिलीं. उस विमान के स्थान पर दूसरे बोइंग 787-8 विमान को तैनात किया गया. हालांकि, एयर इंडिया ने इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए मीडिया के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.