कांगड़ा में आज कोविड के 31 नए मामले


धर्मशाला, 6 सितम्बर- उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में आज कोविड संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोग कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित लोगों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है और होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी और टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
   उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.