युवा सेवा एवम खेल विभाग में युवा स्वयंसेवियों के चयन हेतु 10 अगस्त को होगा साक्षात्कार

धर्मशाला ।  जिला युवा सेवा एवम खेल अधिकारी कार्यालय में नोडल युवा मंडल योजना 2021- 23 के अंतर्गत जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों में बैजनाथ, भवारना, कांगड़ा, लंबागांव तथा प्रागपुर में एक-एक युवा स्वयंसेवी का चयन करने हेतु साक्षात्कार का आयोजन 10 अगस्त, 2022 सुबह 11 बजे किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवम खेल विभाग अधिकारी ने बताया कि इस योजना का उद्वेश्य विभाग विकास गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक ले जाना है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर स्थापित युवा क्लबों के कार्य को अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से तथा उनकी उपलब्धियों को और सक्रिय बनाने के दोहरे उद्वेश्य की प्राप्ति हेतु युवा सेवा एवम खेल विभाग द्वारा प्रथम चरण में खंड स्तर पर युवा संस्थाओं, युवा मंडलों को कार्यमूलक किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि ब्लॉक स्तरीय यूथ स्वयंसेवी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या इसके समकक्ष होनी चाहिए तथा उपस्थित उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च 2021 तक 18 से 29 वर्ष से कम होनी चाहिए और किसी अस्थाई या अंशकालीन सेवा में कार्यरत न हो।
उन्होंने यह भी बताया कि नियुक्त हुए उम्मीदवार को ब्लॉक स्तर पर तीन हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.