पढ़ाई हो या खेल कूद बेटियों ने खुद को किया साबित- गोविंद सिंह ठाकुर

 

ब्रान स्कूल में खंड स्तरीय अंडर 19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता पर बोले मंत्री

बेटियां परिवार को नशे से दूर करने में निभाती हैं अहम भूमिका

 

कुल्लू। 

पढ़ाई हो या खेलकूद बेटियों ने खुद को साबित किया है। हाल ही में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं और दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों पर गौर करें तो बेटियों ने पढ़ाई में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ये बात कही। वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रान में अंडर 19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (छात्राओं) की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने खेल कूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया और इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी।

 

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की गूंज अब सुनाई देने लगी है। खेलकूद में भी लड़कियां किसी से कम नहीं है। ओलंपिक खेलों में भी लड़कियों ने मेडल लाकर खुद को साबित किया कि वह किसी भी क्षेत्र में अपने हुनर से सभी को चारों खाने चित कर सकती है। मंत्री ने कहा कि छात्रों के बीच खुद को पाकर वह सहज महसूस करते हैं। उन्होंने छात्राओं की परेड की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि छात्रों को जीवन में योग और प्राणायाम को अपनी दैनिक क्रिया में शामिल करना चाहिए ताकि स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन से बच्चे अपने जीवन में आगे बढ़ें।

 

इस मौके पर उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 20 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। साथ ही ब्रान स्कूल के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाने की बात भी कही। साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली में पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाने को लेकर आगामी कार्रवाई करने को कहा।

 

उन्होंने स्कूल प्रबंधन के साथ साथ सभी अध्यापकों को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही अध्यापकों से बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया। इसके अलावा अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई और स्कूल प्रबंधन कमेटी को सहयोग देने की अपील भी की। स्कूल में 17 जुलाई तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें 16 स्कूल की 230 छात्राएं हिस्सा ले रही हैं।

 

 

भाजपा नेता धनेश्वरी ठाकुर ने भी इस दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य गजेंद्र ठाकुर ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, बीडीसी सदस्य हेमा ठाकुर, स्थानीय प्रधान धनी देवी ठाकुर, उप प्रधान कुंज लाल सहित अध्यापक और विभिन्न छात्र-छात्राएं इस दौरान मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.