स्काउट एंड गाईड कार्निवाल के चौथे दिन और कार्निवाल के समापन समारोह की अध्यक्षता उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत ने की

धर्मशाला, 4 जुलाई : स्काउट एंड गाईड कार्निवाल के चौथे दिन और कार्निवाल के समापन समारोह की अध्यक्षता
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत ने की। झंडा चढ़ाने के साथ आज कार्निवाल के दिन की शुरूआत की गई।
आजादी के अमृत महोत्सव के चलते एकता शांति मार्च का आरंभ सुबह 10:30 बजे डिग्री कॉलेज के सभागार से
किया गया। राजकीय महाविद्यालय मटौर के प्राचार्य डॉ. शुभ्रा गुप्ता, राज्य सचिव डॉ. राज कुमार, एएसटी मनोहर लाल ने हरी
झंडी दिखाकर शांति मार्च को रवाना किया। शांति मार्च के दौरान शहीद स्मारक में विभिन्न दलों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया व उनके बारे में जानकारी ली। यहां से शांति मार्च अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचा।
विभिन्न राज्यों के रोवर्स रेंजर्स ने अपने-अपने राज्य के फूड प्लॉजा के माध्यम से अपनी संस्कृति की झलक दिखाई।
इस अवसर पर विभिन्न दलों ने प्रदर्शनी भी लगाई। पांच दिवसीय कार्निवाल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.