नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को कौशल विकास निगम की योजनाओं के बारे में किया जागरूक
बिलासपुर । जिला समन्वयक कौशल विकास निगम शिखा धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा जिला बिलासपुर में जागरूकता कार्यक्रम किए गए जिसमें जिला के सभी विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय में फील्ड स्टाफ, स्वंय सहायता समूह तथा ग्राम पंचायत प्रधान शामिल रहे। उन्होने बताया कि बिलासपुर के सदर ब्लॉक में 28 जून को, झण्डुता में 29 जून का,े श्री नैना देवी जी स्वारघाट में 30 जून को और घुमारवीं ब्लॉक में 1 जुलाई को नुक्कड नाटक तथा गीत, संगीत और नाटक के माध्यम से लोगो को कौशल विकास निगम की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया ।
इस दौरान नुुक्कड नाटक के माध्यम से रोजगार, स्वरोजगार पाने की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि जिला में और हिमाचल के बाहर भी कई संस्थानो के साथ एमओयू साइन किये गये है जिसमें सीटीआर लुधियाना, सीडैक मोहाली, एवीआईवीएमए नैफ्ट कांगडा आदि में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.