ग्राम पंचायत पनार में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

नाहन । पशुपालन विभाग सिरमौर द्वारा पशु चिकित्सालय ददाहू के अंतर्गत पशु औषधालय पनार में  एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में सहायक उपनिदेशक पशुपालन विभाग डां. विनय शर्मा ने  पशुपालन विभाग की विभिन्न गतिविधियों से पशुपालकों को अवगत करवाया व विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, गर्भित गाय व भैंस के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर आहार, कृषक पालन योजना, बकरी व मेंढा वितरण योजना, उत्तम पशु पुरस्कार योजना, कुकुट पालन योजना, आँगनबाड़ी शूकर पालन योजना  व पशुपालन प्रबंधन इत्यादि के बारे में जानकारी दी।  वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० अक्षय ने पशु प्रजनन से सम्बन्धित जानकारी दी। इसके अतिरिक्त डॉ रेनू ने पशु स्वास्थ्य व टीकाकरण के बारे में ग्राम वासियों को विस्तारपूर्वक  जानकारी दी। शिविर में पंचायत पनार के कुल 103 पशुपालकों ने भाग लिया। जिसमें से 41 महिला पशुपालक उपस्थित रहीं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.