दोहरानाला में प्री-जनमंच गतिविधियां शुरू
जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर करेंगे 26वें जनमंच की अध्यक्षता
कुल्लू 29 अप्रैल। कुल्लू जिले में 26वें जनमंच का आयोजन कुल्लू सदर विधानसभा के अंतर्गन दोहरानाल में पहली मई को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। जनंमच की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर करेंगे। जनमंच की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि शुक्रवार को दोहरानाला में तीन पंचायतों के लिये प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की गई। इनमें बाराहार, खड़ीहार तथा शिल्ली राजगिरी पंचायतें शामिल हैं। प्री जनमंच में विभागीय अधिकारियों द्वारा इन पंचायतों के लोगों की समस्याएं व शिकायतें प्राप्त करके उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास किया।
एसडीएम ने कहा कि 30 अप्रैल को बल्ह-एक व बल्ह-दो ग्राम पंचायतों के लोगों के लिये प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने दोनों पंचायतों के लोगों को अपनी शिकायतें प्री-जनमंच में प्रस्तुत कर उनका समाधान करवाने की अपील की है।
विकास शुक्ला ने कहा कि जनमंच में विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जानी हैं इनमें स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, राजस्व, बाल विकास, कल्याण विभाग, आयुर्वेद के अलावा स्वयं सहायता समूह भी शामिल हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को प्रदर्शनियों की स्थापना जनमंच की पूर्व संध्या तक करने को कहा।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
.0.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.