सरकार लोगों को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने पर दे रही ज़ोर- सरवीण चौधरी
धर्मशाला, 12 मार्च- हिमाचल सरकार गरीब और मध्यम वर्ग को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। शहरों के साथ-साथ दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक लेकिन किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है।
सरवीण चौधरी आज शनिवार को सिविल अस्पताल, शाहपुर में आयोजित चार दिवसीय बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर बोल रही थीं। 9 मार्च से 12 मार्च, 2022 तक चलने वाले इस चिकित्सा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और नई दिल्ली के आकाश अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त चिकित्सक एवं सहायक स्टाफ उपलब्ध करवाने की दिशा में गम्भीर प्रयास कर रही है।
इस चिकित्सा शिविर में कुल 503 रोगियों की जांच की गई तथा 226 रोगियों की सर्जरी की गई जिनमें 60 रोगियों की सामान्य सर्जरी, 106 गाइनी सर्जनरी, 92 रोगियों के आंखों के आप्रेशन और 195 रोगियों के अल्ट्रासाउंड (म्गंउपदंजपवद) किए गए।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.