देश में 115 करोड़ 23 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए गए

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक एक सौ 15 करोड़ 23 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि कल 72 लाख 94 हजार से अधिक टीके लगाए गए।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11 हजार नये मामले सामने आए। देश में एक लाख 26 हजार 620 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम है और यह इस समय शून्‍य दशमलव तीन-सात दशमलव है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है।   मंत्रालय का कहना है कि वर्तमान में स्‍वस्‍थ होने की दर 98 दशमलव दो-आठ प्रतिशत है, जो पिछले साल मार्च से सबसे ज्‍यादा है। पिछले 24 घंटों में 12 हजार से ज्‍यादा लोग ठीक हुए। कुल स्‍वस्‍थ होने का आंकडा 3 करोड 38 लाख 97 हजार 9 सौ 21 पर पहुंच गया।
संक्रमण की साप्‍ताहिक दर इस समय शून्‍य दशमलव नौ-दो प्रतिशत है जो पिछले 56 दिनों से दो प्रतिशत कम है। संक्रमण की दैनिक दर शून्‍य दशमलव नौ-आठ प्रतिशत है, जो पिछले 46 दिनों से दो प्रतिशत कम है। कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्‍या चार लाख 65 हजार 82 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में चार सौ उनसठ लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक 62 करोड 93 लाख से अधिक लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.