डीसी ने किया वन स्टॉप सेंटर और बाल कल्याण समिति के कार्यालय का निरीक्षण

हमीरपुर 01 नवंबर। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सोमवार को वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल कल्याण समिति और जिला बाल अधिकारी संरक्षण इकाई के कार्यालय का निरीक्षण किया तथा वहां महिलाओं और बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही सभी सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अपराध की शिकार महिलाओं को तुरंत आश्रय देने के लिए जिला में वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें। यहां आने वाले महिलाओं को अगर कोई समस्या आती है तो वे उसका तुरंत समाधान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तिलक राज आचार्य, अन्य अधिकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.