तत्तापानी में कानूनी अधिकारों की अलख जगाने को लगा वर्चुअल शिविर

मंडी, 21 अक्तूबर। पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने करसोग की ग्राम पंचायत तत्तापानी में वर्चुअल शिविर लगाकर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों को लेकर जागरूक किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सूर्य प्रकाश ने लोगों को निशुल्क विधिक सेवा और लोक अदालत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकारों, मध्यस्थता योजना तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती पर 2 अक्तूबर से आरंभ देशव्यापी मुहिम ’पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान’ के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी लोगों को उनके कानूनी अधिकारों एवं संविधान प्रदत्त ताकत के बारे में अवगत कराने को लेकर प्रयासरत है।
.0.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.