हरिपुर टोहाना व एफसीआई गोदाम कालाअम्ब में होगी धान की खरीद:- गौतम
नाहन 13 अक्तूबर। प्रदेश सरकार द्वारा सिरमौर जिला में 15 अक्तूबर से किसानों से धान की उपज खरीदनेे के लिए हरिपुर टोहाना व फूड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया गोदाम कालाअम्ब को धान मण्डी के रूप में अधिसूचित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त राम कुमार गौतम ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि प्रबन्ध निदेशक, हि.प्र. कृषि विपणन बोर्ड ने सिरमौर जिला के हरिपुर टोहाना व फूड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया गोदाम कालाअम्ब को पहले ही मार्किट यार्ड के रूप में घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इन मंडियांे में जिला प्रशासन व कृषि उपज विपणन समिति द्वारा आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था मुहैया कराने के बाद किसानों का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा।
.0.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.