राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व डीजीपी आई.डी. भंडारी का अंतिम संस्कार

बिलासपुर । हिमाचल प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे आई.डी. भंडारी का आज उनके पैतृक स्थान गांव मझासु के स्वर्गधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आई.डी. भंडारी का पिछले कल हृदयाघात से निधन हो गया था।
विधायक नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र हरदीप बावा, हिमुडा के निदेशक जितेन्द्र चंदेल, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल सहित अन्य गण्यमान्यजनों एवं प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रीत अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आई.डी. भंडारी के सुपुत्र सूर्य ने मुखाग्नि दी।
उनकी अंतिम यात्रा में कई वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, कई गणमान्य जनों सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.