भारी वर्षा के बीच इनर अखाड़ा भूस्खलन में दबे लोगों का खोज एवं बचाव अभियान आज भी जारी रहा
कुल्लू
उपायुक्त ने भारी वर्षा की बीच अखाड़ा सुल्तानपुर सड़क, अखाड़ा बेली ब्रिज, तथा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा।
मंगलवार रात्रि को लगभग 11:45 बजे, भारी वर्षा के कारण इनर अखाड़ा बाजार स्थित एक भवन के पीछे लैंडस्लाइड की घटना हुई जिसमें दो लोग दब गए जबकि एक व्यक्ति को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षित बचाया गया।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही रात को तुरंत एनडीआरएफ, पुलिस द्वारा मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने के लिए खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश व एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन स्वयं इस खोज व बचाव अभियान में मौके पर मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस भवन के एक रूम में एनडीआरएफ का सदस्य व दूसरे रूम में 2 कश्मीरी लेबर लोग रहते थे।
एक कश्मीरी लेबर खिड़की से बाहर निकल गया व एक दब गया।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि आज भी प्रातः से ही भारी वर्षा के बीच में भी खोज एवं बचाव कार्य अभियान जारी रहा।
उपायुक्त ने भारी वर्षा के बीच आज अखाड़ा – सुल्तानपुर क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया।
तथा विभिन्न स्थानों पर हो रहे भूस्खलन का भी जायजा लिया। उन्होंने अखाड़ा स्थित बेली ब्रिज का भी मुआयना किया।
उन्होंने राहत- बचाव तथा सेवाओं की बहाली को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने सभी लोगों से अनावश्यक रूप से यात्रा न करने के लिए अपील की है तथा अतिआवश्यक परिस्थितियों में आवागमन को लेकर एहतियात बरतने की भी अपील की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.