जिला में भारी बारिश के कारण दो दिनों में हुआ लगभग 96 करोड़ का नुकसानः उपायुक्त
राहुल कुमार ने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला में फोरलेन सड़क मार्ग भी बाधित हो रहा है जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। उन्होंने राजमार्ग प्रबंधन प्राधिरकण (एनएचएआई) के अधिकारियों को जल्द से जल्द फोरलेन सड़क को दुरूस्त करने के भी निर्देश दे दिए हैं ताकि यातायात सुचारू तौर पर चलाया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभागों तथा बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी फील्ड में उतरकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं ताकि बंद पड़ी सड़कों तथा पेयजल आपूर्ति योजनाओं को पुनः बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी फील्ड में बंद पड़ी सड़कों एवं पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए युद्धस्तर पर जुट गए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केंद्रों को आज बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि बरसात की स्थिति में यदि कोई सुधार नहीं होता है तो इन आदेशों को आगे भी जारी रखा जा सकता है।
उपायुक्त ने जिला वासियों से भारी बरसात को देखते हुए यदि जरूरी न हो तो यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने लोगों को नदी-नालों से भी दूर रहने की हिदायत दी है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। साथ ही लोगों से जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की भी अनुपालना सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.