मुख्यमंत्री ने वार्षिक भंडारा हवन में भाग लिया

 

शिमला।   मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी धार्मिक सभा द्वारा आयोजित वार्षिक भंडारे के अवसर पर आयोजित हवन में पूर्णाहूति डाली और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने धार्मिक सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सौहार्द और सचिवालय समुदाय में सद्भावना को बल मिलता है।
उन्होंने कहा कि सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उनके परिवार के सदस्य हैं और परिवार का मुखिया होने के नाते उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत की है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधायक नीरज नैयर, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, सचिवालय कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा, सभा के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.