रिज मैदान पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
शिमला
जिला एवं राज्य रेडक्राॅस सोसायटी, लाइंस क्लब शिमला तथा सदैव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान् में आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सीजीएम रोपवे एंड रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डव्लपमेंट काॅरपोरेशन हिमाचल प्रदेश रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
एक दिवसीय रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा इस दौरान शिविर में 39 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आयोजित यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है। संस्था द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन जरूरतमंदों के लिए किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा कम हो जाती है, जिसे आपातकालीन स्थिति में उनकी आपूर्ति के लिए लोगों को दर-बदर भटकना पड़ता है, ऐसी स्थिति में इस प्रकार के आयोजन से एकत्रित रक्त को प्रयोग में लाया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला रेडक्राॅस सोसायटी सचिव हेमंत जोगटा, राज्य रेडक्राॅस सचिव संजीव कुमार, लाइंस क्लब से विकास सेठ तथा कैप्टन जेएन सूद मेमोरियल ट्रस्ट से दीपक सूद उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.