राज्यपाल ने सुजानपुर में किया राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ
सुजानपुर । ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर का चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव शनिवार को पारंपरिक भव्य शोभायात्रा एवं पूजा अर्चना के साथ आरंभ हो गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दोपहर बाद 3 बजे इस भव्य शोभायात्रा में भाग लिया और उसके बाद ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ उत्सव का शुभारंभ किया।
उन्होंने सुजानपुर के चौगान में विभिन्न विभागों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उदघाटन भी किया।
इस अवसर पर लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।
इससे पहले, सुजानपुर पहुंचने पर राज्यपाल का राष्ट्र स्तरीय होली आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम एवं मेला अधिकारी डॉ रोहित शर्मा, मेला पुलिस अधिकारी एएसपी राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया तथा उन्हें उत्सव से संबंधित परंपराओं एवं प्रबंधों से अवगत करवाया।
उत्सव के शुभारंभ के बाद शाम को राज्यपाल बिलासपुर रवाना हो गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.