प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रा.वा.मा.पा सुंगरा की कुमारी इसुम व मिश्रा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

रिकांगपिओ।   भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिला किन्नौर में कक्षा 8 से 10वीं तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी में खण्ड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निचार विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेश्नल बैंक रिकांग पिओ के तिलक राज डोगरा ने बताया कि पंजाब नेश्नल बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंगरा से कुमारी इसुम व मिश्रा ने प्रथम स्थान जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार से समीक्षा व कृतिका ने दूसरा स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निगुलसरी से रजत व वीरेन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 5000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 4000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 3000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप उनके बचत खातों में अन्तरित कर दी गई है। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला प्रबंधक द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के लिए जिला स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.