मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनजातीय सलाहकार परिषद गठित

शिमला।    राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद के गठन के सबंध में अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू परिषद के अध्यक्ष तथा राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी इसके उपाध्यक्ष होंगे।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर तथा भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज परिषद के सदस्य होंगे।  अन्य सदस्यों में जिला चंबा से हेमराज, रवि शर्मा, सतीश शर्मा, दौलत राम, जिला लाहौल-स्पीति से सोनम तर्गे, छेवांग, सुशील एडवोकेट, मोहन लाल, जिला किन्नौर से एडवोकेट अमर चंद, डॉ. सूर्य प्रकाश बोरस, बीर सिंह, सुख देव, केसर नंद नेगी और जय किशन नेगी शामिल हैं।
मुख्य सचिव परिषद के पदेन सदस्य व आयुक्त एवं प्रधान सचिव, जन जातीय, इसके संयुक्त पदेन सदस्य होंगे।
इस परिषद का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।
इसी तर्ज पर जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, लाहौल-स्पीति, भरमौर तथा पांगी के लिए भी उप योजना एवं अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा निगरानी के लिए परियोजना सलाहकार समितियों के गठन की अधिसूचनाएं भी जारी की गई हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.