ओल्ड पोस्ट ऑफिस  से महलात  घाटी  नाहन “नो पार्किंग जोन”  घोषित

नाहन । जिला दण्डाधिकारी, सिरमौर आर.  के. गौतम ने जन सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत, महलात घाटी सडक नाहन में वाहनो के नियंत्रण सम्बंधित आदेश जारी  किये हैं।
  जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी  आदेशों  के अनुसार ओल्ड पोस्ट ऑफिस से लेकर लाला रोशन लाल एवं प्रवीण कुमार की दुकान तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए “नो पार्किंग जोन” घोषित किया गया है।
  आदेश  में  कहा  गया है कि व्यापारी वर्ग के लिए सामान लोडिंग व अनलोडिंग करने हेतु ओल्ड पोस्ट ऑफिस के साथ एक समय में एक वाहन को रात्रि 9 बजे से सुबह 9 बजे तक सामान लोडिंग व अनलोडिग करने की अनुमति प्रदान की गई  है।
 आर.  के. गौतम द्वारा जारी  आदेशों  में वरिष्ठ नागरिकों, पेशनधारकों की बैंक सम्बन्धी कार्यों की सुविधा के दृष्टिगत स्टेट बैंक, नाहन शाखा के सामने शाही महल की दीवार के साथ 10 दुपहिया वाहन व 4 चौपहिया वाहनों (कारें) को पार्क करने की अनुमति प्रदान की गई  है।
   यह आदेश तुंरत प्रभाव से व अगले आदेशों के जारी होने तक प्रभावी रहेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.