सांसद, लोकसभा प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में 24 अप्रैल को जिला किन्नौर में आयोजित की जाएगी ‘दिशा’ की बैठक

रिकांगपिओ।  सांसद, लोकसभा सदस्य निर्वाचन क्षेत्र (मण्डी) प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में 24 अप्रैल, 2023 प्रातः 11 बजे जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त किन्नौर एवं सदस्य सचिव जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) तोरूल एस रवीश ने दी।
उन्होंने बताया कि किन्नौर जिला के विकास कार्यों में तेजी लाने तथा विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति के दृष्टिगत दिशा बैठक का आयोजन लोकसभा सदस्य निर्वाचन क्षेत्र (मण्डी) की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निदेश दिए कि वह 24 अप्रैल को परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित बनाएं। साथ ही, अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों की अद्यतन रिपोर्ट भी साथ लाना सुनिश्चित बनाएं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.