1 फरवरी से 31 मई के बीच जिला के 50 गांव में लोगों को किया जायेगा जागरूक

कैच द रेन कार्यक्रम के तहत हागों, काचे, चांसू, चोलिंग व बारंग में किया जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रमों का आयोजन

रिकांगपिओ।    नेहरू युवा केंद्र किन्नौर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला किन्नौर के हागों, काचे, चांसू, चोलिंग व बारंग गांव में जागरूकता और शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि 1 फरवरी से 31 मई के बीच जिला के 50 गांव में कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले समय में इसके अंतर्गत चित्रकला, क्विज आदि प्रतियोगिताओं तथा जल संवाद कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल की कमी वाले क्षेत्रों में पानी उपलब्ध करवाने के लिये बहुत सालों से सबसे चिरस्थायी और असरदार तरीका बारिश के पानी को एकत्रित करना है। बहुत सारे फायदों के साथ बारिश के पानी को इकट्ठा करना बहुत ही सस्ता तरीका है। यह बहुत सारे उद्देश्यों के लिये मददगार है जैसे घरेलू कार्यों, मैदानी सिंचाई, पशुधन, कृषि और पशु-पालन आदि।
अतुल शर्मा ने जिला के युवाओं से आह्वाहन किया कि इस मुहिम को घर-घर तक ले जाना बेहद आवश्यक है जिससे आने वाले समय में जल सम्बन्धी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.