हमीरपुर में 17 से 24 सितंबर तक मनाया जाएगा सेवा शपथ सप्ताह
हमीरपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से जिला हमीरपुर में भी जिला और तहसील स्तर पर वृद्धजनों हेतु सेवा शपथ सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत 17 से 24 सितंबर तक वृद्धजनों हेतु विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य जागरुकता दिवस, उल्लास दिवस, सेवा संकल्प दिवस, आशीर्वाद दिवस, नागरिक सम्मान दिवस, संवाद इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सेवा शपथ सप्ताह के आयोजन के संबंध में मंगलवार को आयोजित वीडियो कांफें्रसिंग के दौरान विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने यह जानकारी दी।
उन्होंने सभी वृद्धजनों से आग्रह किया है कि वे सेवा शपथ सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी हेतु जिला कल्याण अधिकारी और संबंधित तहसील कल्याण अधिकारियों से संपर्क करें।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.