पैरा स्पोर्ट्स नेशनल खेलो में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाली दिव्यांग खिलाड़ियों को उपायुक्त बिलासपुर ने किया सम्मानित
बिलासपुर
बिलासपुर जिला में आज उपायुक्त पंकज राय ने रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया। गौरतलब है कि पेरा स्पोर्ट नेशनल गेम्स तंजावुर तमिलनाडु में 3 फरवरी से 5 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश की 6 महिला दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक का रास्ता तय किया।
इस प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर की दो खिलाड़ियों रचना शर्मा , रेणु गौतम , किन्नौर की माला भक्ति , शिमला की सोनिका , सिरमौर की सुमन तथा मंडी की शशि ठाकुर ने भाग लिया।
जिला बिलासपुर के उपायुक्त पंकज राय ने बिलासपुर की रचना शर्मा, रेणु गौतम तथा किन्नौर की माला भक्ति को शॉल और टोपी से सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांगों की खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग का सहयोग लिया जाएगा। उपायुक्त ने बिना किसी के क्वार्टर फाइनल तक का रास्ता तय करने वाली खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें आश्वासनए भी दिया कि उन्हें बिलासपुर में आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल , एसडीएम अभिषेक गर्ग, अध्यक्षा अस्पताल कल्याण शाखा रेड क्रॉस सोसाइटी, प्रदेश दिव्यांग कल्याण प्रदेश महासचिव दिव्यांग कल्याण संघ, महासचिव जगदीश ठाकुर, दिव्यांग कल्याण सदस्य विनोद राम रतन भी उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.