पंचायत उपचुनाव के लिए स बन्धित पंचायतों में 10 अगस्त को अवकाश रहेगा

हमीरपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत् 10 अगस्त को मतदान वाले दिन विकासख्ंाड नादौन की ग्राम पंचायत भू पल, विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत धरोग वार्ड न0 5, विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत दैण वार्ड न0 5,विकास ांड बमसन की ग्राम पंचायत समीरपुर वार्ड न0 4, ग्राम पंचायत दरब्यार वार्ड न0 1 और विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल के वार्ड न0 4 में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस दिन निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालय,बोर्ड, कार्पोरेशन, शिक्षण संस्थान और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान वाले दिन वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए भी इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा-25 के तहत वैतनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को भी स बन्धित पंचायत में मतदान करने के लिए विशेष अवकाश मिलेगा। इसके लिए उन्हें मतदान के प्रमाण के रूप में स बन्धित पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।