शिमला
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज यहां कहा कि जिला शिमला की रझाणा पंचायत में राज्य स्तरीय कोली समाज सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से समाज के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधिकारियों को इसके निर्माण से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिमुडा द्वारा इस महत्त्वपूर्ण परियोजना का निष्पादन किया जाएगा और इसके निर्माण कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत सरकार द्वारा संवेदनशील वर्गों के उत्थान की दिशा मेें अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। हिमाचल के निर्माण में कोली समुदाय महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सरकार वंचित वर्गों के परिवारों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है।
बैठक में अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से सक्षम के सशक्तिकरण के निदेशक सुमित खिमटा एवं वन विभाग और हिमुडा के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।