उद्योग मंत्री ने की बल्क ड्रग पार्क की उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता

शिमला
बल्क ड्रग पार्क को समयबद्ध पूरा करने पर दिया बल

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचपीबीडीपीआईएल) की उच्च स्तरीय समिति की 9वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पिछली बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
बैठक में बल्क ड्रग पार्क से संबंधित विभिन्न निविदाकार कंपनियों द्वारा प्रस्तुत किए गए तकनीकी सवालों पर चर्चा की गई। इन सवालों में शून्य अपशिष्ट निर्वहन सुविधा युक्त सामान्य अपशिष्ट शोधन संयंत्र और खतरनाक अपशिष्ट संग्रहण सुविधा के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण और पर्यावरणीय स्वीकृति से जुड़े मुद्दे शामिल थे। यह कंपनियां वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुई। समिति ने सभी शंकाओं का समाधान किया।
उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए निवेशकों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब जबकि निविदा से पूर्व की शंकाएं दूर हो गई हैं, निविदा प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उद्योग विभाग परियोजना की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए प्रगति की नियमित निगरानी करेगा।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे निविदा आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि परियोजना में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
मुख्यमंत्री के सलाहकार (इन्फ्रास्ट्रक्चर) अनिल कपिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर. डी. नजीम, एचपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तिलक राज शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।