खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री का प्रवास कार्यक्रम

बिलासपुर 12 जनवरी:- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग 13 जनवरी को ग्राम पंचायत पपलाह की चोखना-मुंडर-ढलोह दखयोडा सड़क का प्रातः 11 बजे भूमि पूजन करेंगे। मंत्री महिला मंडल भवन मुण्डखर का शिलान्यास भी करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
.0.