डीएस बैवरेज़िज में भरे जाएंगे चार पद-मनोरमा देवी

कुल्लू 12 जनवरी। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने सूचित किया है कि कुल्लू के समीप रायसन स्थित डी.एस. ड्रिंक्स एवं बैवरेज़िज प्राईवेट लिमिटेड में क्वालिटी टेªनी के दो पद तथा आईटीआई ट्रेनी के दो पदों के लिये 17 जनवरी सांय 5 बजे तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन ईमेल लचानससन/हउंपसण्बवउ  पर भी भेजे जा सकते हैं।
मनोरमा देवी ने बताया कि क्वालिटी टेªनी के लिये रसायन विज्ञान/फूड विज्ञान में बीएससी अथवा एमएससी/फूड तकनिकी में बी.टैक शैक्षणिक योग्यता रहेगी जबकि आईटीआई ट्रेनी के लिये रैफरीजेरेशन एवं एयर कंडिश्निंग में आईटीआई के साथ तीन साल का अनुभव वांछित है।
इन पदों के लिये आयुसीमा 20 से 26 साल के बीच निश्चित की गई है। क्वालिटी टेªनी को 11 हजार रुपये प्रतिमाह जबकि आईटीआई ट्रेनी को 15 हजार से 18 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। कार्यस्थल रायसन रहेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।
.0.