27 नवम्बर को क्षेत्रीय अस्पताल में होगा दिव्यांगता शिविर का आयोजन

कुल्लू 24 नवम्बर। चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डा0 नरेश चंद ने सूचित किया है कि 27 नवम्बर, 2021 को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दिव्यांगता कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में एमडी मैडीसन डा0 कल्याण सिंह ठाकुर, एमएस ऑर्थो डा0 अभिषेक बदान/डा0 संतुष्ट, एमएस ईएनटी डा0 सुमित वालिया/डा0 दीपशिखा, एमएस सर्जरी डा0 आशीष/डा0 कमल दत्ता तथा एमडी बाल चिकित्सा विशेषज्ञ डा0 राजेश उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि डा0 शरत/ डा0 शालु नेगी के अवकाश पर होने के चलते इस कैंप के दौरान आंख सम्बंधी किसी भी प्रकार के मामले स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

-0-