सीएम जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर की सुन्नी के ओगली के खेत में आपात लैंडिंग

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब हवाई मार्ग से मंडी से शिमला आ रहे थे तो इमरजेंसी के चलते शिमला जिला के सुन्नी के ओगली में खेत में उनके हेलिकॉप्टर को लैंड करवाना पड़ा। मौसम की खराबी की वजह से शिमला आ रहे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को पहले शिमला अनाडेल और फिर जो जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर उतरने के लिए हरी झंडी नहीं मिली। इसके बाद उनके हेलीकॉप्टर को सुन्नी में लैंड करवाया गया। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से देर रात शिमला वापिस आए। खेत में उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।