विदेश में रोजगार के इच्छुक युवा भरें गूगल शीट

श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजक विभाग ने की है विशेष व्यवस्था

हमीरपुर । विदेशों में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। विभाग ने इन युवाओं के लिए गूगल शीट के माध्यम से पंजीकरण का प्रावधान किया है।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इच्छुक युवा वेब लिंक https://forms.gle/BLVX8iggK4rtxqPk8 पर क्यूआर कोड को स्कैन करके यह फॉर्म भर सकते हैं। पंजीकरण के बाद युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव तथा विदेशों में मांग के अनुसार नौकरी दिलाने में मदद की जाएगी। इच्छुक युवाओं को उस देश के नियमों और शर्तों से भी अवगत करवाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।